प्रदेश में लाॉकडाउन का अध्ययन करने के लिए गठित टास्क फोर्स ने लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की है। टीम ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का मुख्य जिम्मेदार तब्लीगी जमात को माना है। टास्क फोर्स ने रविवार को सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। आठ पन्नों की रिपोर्ट में टास्क फोर्स ने कहा है कि दिल्ली से आए तब्लीगी जमात के लोग स्थानीय लोगों में इंफेक्शन फैला रहे हैं, जो चिंता की बात है। इससे ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 22 मार्च को प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद 31 मार्च तक भी यह संख्या सिर्फ 9 तक पहुंची थी। लेकिन एक अप्रैल से मामले तेजी से बढ़ने लगे। इसकी मुख्य वजह तब्लीगी से जुड़े लोगों का प्रदेश में आना रहा।
प्रदेश में लाॉकडाउन का अध्ययन करने के लिए गठित टास्क फोर्स