कोरोना की वजह से लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल जाने से कतराने लगे

 कोरोना की वजह से लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल जाने से कतराने लगे हैं। पिछले दो हफ्ते में करीब 36% लोग कोरोना के अलावा दूसरे किसी बीमारी के लिए अस्पताल नहीं गए हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के अध्ययन में यह बात सामने आई है। शोध में पाया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में लोगों से टेलीफोन पर की गई बात के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। 


3 से 6 अप्रैल के बीच 65.3% लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्य को कोरोना संक्रमण की संभावना नहीं है। ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोगों ने इसका एक जैसा जवाब दिया। दो तिहाई लोगों ने माना कि यह बीमारी खतरनाक है। लॉकडाउन हटाने पर इसका खतरा और भी बढ़ सकता है। अगर इसे हटाया जाता है तो वे खुद अपना बचाव करने के बारे में बचेंगे।