दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर जारी

 दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना का कहर जारी है। जिस तेजी से यह फैला, इससे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए देशों को तत्काल और सख्त फैसले लेने की जरूरत थी। चीन के हुबेई में लॉकडाउन हो या अमेरिका में विदेश से आने वाले लोगों पर पूरी तरह प्रतिबंध। न्यूजीलैंड में सख्त लॉकडाउन से मौतों का आंकड़ा सिर्फ 4 पर रोक देना। कुछ ऐसे फैसले थे, जिन्होंने इन विश्व नेताओं की मजबूत छवि पेश की। अपने देश की जनता में ये लोग नायक की तरह स्थापित हो गए। उधर ताइवान जैसा देश चीन का हिस्सा होते हुए भी, तीन महीने बाद संक्रमण के आंकड़े को 400 पर रोके रखने में सफल रहा।